
अभी आप अपने अपने आतंरिक स्वभाव के साथ एकता का अनुभव कर रहे हैं एक ओर ये भावना आपकी आतंरिक शांति के द्वारा प्रदर्शित हो रही है तो दूसरी ओर आप स्फूर्ति और ऊर्जा से भरे हुए हैं आपके इस आतंरिक संतुलन के कारण आपके आस-पास के लोग आपकी सन्निधि में सुखद महसूस कर रहे हैं आपके मित्र एवं सहकर्मी अपने विचारों का खुलासा आप के साथ कर के आपसे सुझाव भी लेंगे शाब्बाश !! बने रहिये!
Second Decanate April 1st to April 10 सुखद संगतीसूर्या के प्रभाव के कारण दुसरे, आपके कार्यों में कोई अड़चन नहीं डालेंगे आप बड़ी शीघ्रता एवं सरलता से दूसरों के साथ सम्बन्ध बना पाएंगे इस समझ के साथ यदि आप आगे बढ़ें तो बहुत लाभप्रद मित्रताएं होंगी आज आपको ऐसा लग रहा होगा कि आप सभी समस्याओं का समाधान कर लेंगे आपकी अच्छी मनोदशा एवं आशावादिता आपको सुनिश्चितता के साथ भविष्य की ओर देखने देती है रोज्मर्रह के दबावों को अपने पीछे छोड, आगे बढ़ें
Third Decanate April 11 to April 20 अच्चा सहयोगआज आपके सामजिक एवं संगठनात्मक कौशल, असाधारण रूप से प्रबल हैं इसका उपयोग आप परिस्थितियों को काबू में लेन के लिए कर सकते हैं आप अपने कार्यक्षेत्र के अंदर और बहार, दोनों जगह सफल होंगे निजी जीवन में आपका नरम रवैय्या, आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगा लोग आपकी बहुत ऊंची सराहना करेंगे तथा प्रेमपूर्वक बर्ताव करेंगे इस व्यवहार के प्रत्यर्पण के बारे में सोचिये